Real Time Web Analytics Tricks and Tips

कमोडिटी बाजार

कमोडिटी बाजारः किस पर लगाएं दांव

 

बाजार की गिरावट ने घरेलू बाजार में सोने की चाल पर असर डालने का काम किया है। घरेलू बाजार में रुपया 10 हफ्तों के निचले स्तर पर आ गया है, लेकिन रुपये की कमजोरी का फायदा सोना नहीं उठा पा रहा है। वहीं फिलहाल कॉमैक्स पर सोना 0.5 फीसदी लुढ़क गया है, जबकि चांदी में 0.4 फीसदी की कमजोरी आई है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 1 फीसदी फिसलकर 95 डॉलर पर आ गया है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 26,800 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.7 फीसदी गिरकर 45,000 रुपये के नीचे कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी फिसलकर 5,240 रुपये के नीचे आ गया है।


एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में 0.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। कॉपर 0.6 फीसदी लुढ़ककर 408.5 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एल्यूमिनियम में 0.35 फीसदी, निकेल, जिंक में 0.3 फीसदी और लेड में 0.6 फीसदी की गिरावट आई है।

इस बीच एनसीडीईएक्स पर मक्का 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर 1,140 रुपये पर आ गया है। वहीं चीनी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 3,040 रुपये के नीचे आ गई है। हालांक एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन, सरसों और कैस्टर सीड में 1 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है।

कॉपर एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 411.5, स्टॉपलॉस - 415.5 और लक्ष्य - 405

नेचुरल गैस एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 214.5, स्टॉपलॉस - 219 और लक्ष्य - 208


सोयातेल एनसीडीईएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 695.5, स्टॉपलॉस - 689 और लक्ष्य - 702/703

सरसों एनसीडीईएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 3515, स्टॉपलॉस - 3460 और लक्ष्य - 3570/3580

<blink>For more detail just visit our website and fill the free trial

 

 

0 comments:

Post a Comment

LIVE MARKET UPDATES