सोने-चांदी में तेज गिरावट, कच्चा तेल संभला
सोने-चांदी में तेज गिरावट, कच्चा तेल संभला
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अंतर्राष्ट्रीय कमोडिटी बाजार में सोने और चांदी में जोरदार गिरावट नजर आ रही है। हालांकि कच्चे तेल की चाल संभलती हुई दिख रही है।
फिलहाल कॉमैक्स पर सोना 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1,345 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं कॉमैक्स पर चांदी करीब 3.5 फीसदी टूटकर 21.6 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर के जुलाई वायदा में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है।
वहीं नायमैक्स पर कच्चा तेल सुस्ती के बावजूद 96 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है। वहीं आईसीई पर ब्रेंट क्रूड भी सुस्ती के साथ 104.5 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रहा है।
कॉपर एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 406, स्टॉपलॉस - 408 और लक्ष्य - 401
निकेल एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 820, स्टॉपलॉस - 835 और लक्ष्य - 800
1 comments:
Definitely agree with what you stated. Your explanation was certainly the easiest to understand. I tell you, I usually get irked when folks discuss issues that they plainly do not know about. You managed to hit the nail right on the head and explained out everything without complication. Maybe, people can take a signal. Will likely be back to get more. Commodity Tips |intraday tips |Stock tips |Forex tips |
Post a Comment