Real Time Web Analytics Tricks and Tips

राहुल आदर्शवादी, मोदी बेहतर प्रशासक: नारायणमूर्ति

राहुल आदर्शवादी, मोदी बेहतर प्रशासक: नारायणमूर्ति

इकनॉमिक टाइम्स | Apr 10, 2013, 09.08AM IST

अर्चना राय /कार्तिक सुब्बारमन
बेंगलुरु।। इंफोसिस के फाउंडर एन. आर. नारायणमूर्ति की राय में कांग्रेस और बीजेपी- दोनों में से कोई दल सचमुच में सेक्युलर होने का दावा नहीं कर सकते। हालांकि, उन्होंने प्रधानमंत्री पद के दोनों संभावित उम्मीदवारों नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को ऊंचे अंक दिए। राजनीतिक मसले पर अपने दुर्लभ इंटरव्यू में मूर्ति ने गुजरात के मुख्यमंत्री और कांग्रेस उपाध्यक्ष दोनों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि दोनों नेता बिजनेस कम्युनिटी को अट्रैक्ट करते हैं, जो गवर्नेंस की खराब हालत और सुस्त इकनॉमिक ग्रोथ से उकता चुकी है।

मूर्ति ने कहा, 'मसला यह नहीं है कि कौन ज्यादा सेक्युलर है। हमारा सवाल यह होगा कि किसकी लीडरशिप देश को बेहतर बना सकती है? मुझे लगता है कि राहुल गांधी और मोदी बेहतर काम करेंगे।'

पिछले कुछ दिनों में मोदी और गांधी ने भारत के बिजनेस लीडर्स को संबोधित करते हुए विकास पर अपनी-अपनी राय पेश की है। हालांकि, लोकसभा चुनाव में अभी एक साल का समय बाकी है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों इस जंग के लिए खुद को तैयार करने में जुट गई हैं।


stock tips today, stock cash tips today,free share market tips for today, free stock tips, share market tips, intraday tips, free stock tips, free trial for share market tips, free equity tips, equity tips, stock future tips, stock cash tips, hni tips, premium tips, free premium tips, share market tips for today. 

 For more detail and to know about our free trial services you can call  us on 09200009266 or 0731-6458808

 









 

0 comments:

Post a Comment

LIVE MARKET UPDATES