सोना 27 हजार से नीचे
आज की ताजा खबर सोना हुआ और भी सस्ता ओर चाँदी में भी आई भरी गिरावट
सोना और चांदी में गिरावट का दौर आज भी जारी रहा। वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच बिकवाली दबाव के चलते राष्ट्रीय राजधानी में सोना आज 1,160 रुपये टूटकर 26,440 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं चांदी 1,875 रुपये टूटकर 46,125 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि विदेशी बाजारों में निरंतर कमजोरी से बाजार धारणा प्रभावित हुई है। विदेशी बाजार में सोना कल 9 फीसदी से अधिक टूटकर फरवरी 2011 के बाद सबसे निचले स्तर पर चला गया। चीन में वृद्धि को लेकर आशंका तथा साइप्रस के केंद्रीय बैंक द्वारा सोने की बिकवाली की आशंका में यह गिरावट आई है।
न्यूयार्क में सोना 9.35 प्रतिशत टूटकर 1,360.60 डॉलर प्रति औंस रह गया। घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्धता तथा 99.5 शुद्धता के भाव 1,160 रुपये टूटकर क्रमश: 26,440 रुपये तथा 26,240 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए।
बीते दो सत्रों में सोना 2000 रुपये टूट चुका है। गिन्नी के भाव 900 रुपये टूटकर 23,800 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए। इसी तरह चांदी तैयार के भाव 1,875 रुपये टूटकर 46,125 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 1,750 रुपये गिरकर 44,150 रुपये प्रति किलो रहे।
stock tips today, stock cash tips today,free share market tips for today, free stock tips, share market tips, intranet tips, free stock tips, free trial for share market tips, free equity tips, equity tips, stock future tips, stock cash tips,premium tips, free premium tips, share market tips for today.
0 comments:
Post a Comment