बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 266 अंक टूटकर खुला 12 अप्रैल 2013

इंफोसिस के निराशाजनक नतीजों का असर बाकी आईटी शेयरों पर भी दिख रहा है। आईटी शेयर 10.25 फीसदी लुढ़के हैं। तकनीकी शेयरों में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी शेयर 1 फीसदी टूटे हैं। कैपिटल गुड्स, मेटल और पीएसयू शेयर 0.7-0.2 फीसदी कमजोर हैं। पावर, ऑटो, बैंक, हेल्थकेयर शेयरों में सुस्ती है। एफएमसीजी शेयर 1.5 फीसदी चढ़े हैं। ऑयल एंड गैस 0.4 फीसदी तेज हैं।
वित्त वर्ष 2014 के लिए खराब गाइडेंस देने की वजह से इंफोसिस के शेयर 18 फीसदी लुढ़के हैं। हेक्सावेयर, एचसीएल टेक, टीसीएस, केपीआई कमिंस, टेक महिंद्रा, कोर एजुकेशन, माइंडट्री 3.25-2 फीसदी टूटे हैं।
जेपी एसोसिएट्स, रिलायंस इंफ्रा, टाटा मोटर्स, डीएलएफ, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक, जिंदल स्टील, टाटा स्टील, एसबीआई, हिंडाल्को में 1.5-0.5 फीसदी की कमजोरी है।
आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, रैनबैक्सी, लुपिन, ग्रासिम, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, बीपीसीएल जैसे दिग्गज करीब 2-1 फीसदी मजबूत हैं।
एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार नजर आ रहा है। निक्केई करीब 1 फीसदी गिरा है। सिंगापुर निफ्टी और कॉस्पी 0.5 फीसदी कमजोर हैं। वहीं, हैंग सैंग 0.25 फीसदी मजबूत है। शंघाई कंपोजिट और स्ट्रेट्स टाइम्स सुस्त हैं।
गुरुवार को बेरोजगारों की संख्या में गिरावट आने से अमेरिकी बाजार लगातार चौथे दिन मजबूती पर बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स नई ऊंचाई पर बंद हुआ। आईटी शेयरों में कमजोरी की वजह से नैस्डैक कंपोजिट में हल्की बढ़त दिखी।
1 comments:
• Dr Reddy's, Lupin, others mull expanding Africa operations.
• Biocon to address French regulator concerns in a quarter: Mazumdar Shaw.
CapitalStars
Post a Comment